बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) कल शाम संजय लूथर ने कानन पेंडारी मिनी जु में अधीक्षक का पदभार ले लिया है उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां की क्या कमियां है उन का मैं अवलोकन करने के बाद ही उच्च अधिकारी से चर्चा उपरांत उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
श्री लूथर ने कहा कि यहां की केज बहुत पुरानी हो चुकी है उन्हें दुरूरस्त किया जाएगा एवं गर्मियों को देखते हुए आने वाले पर्यटकों के पेयजल की ब्यवस्था के साथ बिगड़े वाटरकूलर को भी सुधारें जाएंगे।