*करगी रोड स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन में दुर्ग–अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस व टेंगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर–चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव का लोकार्पण माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू द्वारा किया गया |*

बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 28 अक्टूबर 2024)

रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में करगी रोड स्टेशन में 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन में 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं बेलगहना स्टेशन में 18241/18242 दुर्ग–अम्बिकापुर–दुर्ग एक्सप्रेस एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से उपलब्ध कराई गई है |
इस सुविधा का लोकार्पण आज श्री तोखन साहू माननीय राज्यमंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर करगी स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में श्री अटल श्रीवास्तव, माननीय विधायक कोटा एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह, वरि.मंडल संरक्षा आयुक्त श्री डी एस तोमर सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन द्वारा प्लांटर से माननीय मंत्री जी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री तोखन साहू माननीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि यह गरिमामय समारोह इस क्षेत्रवासियों के लिए सुखद पल है | इन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा माननीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया | उन्होने रेलवे द्वारा किया जा रहे अधोसंरचना विकास, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास कार्य के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की |
माननीय विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने इस सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी तथा इसे इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक सुखद पल बताया |

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief