एनटीपीसी लारा में आयोजित पब्लिक स्पीकिंग और थिएटर कार्यशाला का समापन
बिलासपुर/लारा (वायरलेस न्यूज)एनटीपीसी लारा में आयोजित पब्लिक स्पीकिंग और थिएटर कार्यशाला का समापन दिनांक 3 नवंबर 2024 को केलो भवन, एनटीपीसी लारा में छात्रों के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार और प्रेरित महिला समिति की अध्यक्षा, श्रीमती अनुराधा शर्मा की गरिमामय उपास्थिती के साथ हुआ। एनटीपीसी लारा के सहयोगी गांवों की बेहतरी के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एनटीपीसी लारा द्वारा 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक पब्लिक स्पीकिंग और थिएटर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। पब्लिक स्पीकिंग और संचार पर कौशल विकसित करने, आत्मविश्वास, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और रंगमंच और प्रदर्शन के संपर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से इस छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सहयोगी गांवों के कुल पचास छात्रों ने भाग लिया और बेहतर संचार, नृत्य और नाटक पर कौशल सीखे। इस अवसर पर बोलते हुए श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की बच्चों को प्रेरित करते हुए श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष (प्रेरिता महिला समिति) ने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने का प्रयास करने की सलाह दी। एनटीपीसी लारा एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में हमेशा उनके समर्थन में है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने नृत्य और नाटक पर शानदार प्रदर्शन करके इस कार्यशाला में सिखाए गए कौशल को प्रदर्शित किया। समापन समारोह में सभी बच्चों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), नैगम सामाजिक दायित्व –सामुदायिक विकास विभाग के कर्मचारी, प्रेरिता महिला समिति के पदाधिकारी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.05.15अपशिष्ट मुक्त भारत (Waste Free India) अभियान के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 03 अतिरिक्त आधुनिक बॉटल क्रशर मशीन उपलब्ध कराने की नवीन पहल*
Uncategorized2025.05.15राजनीति भी समझे भारत का मन* – *डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.05.14वीर सैनिकों के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन
Uncategorized2025.05.14कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर 1 जेसीबी व 7 ट्रैक्टर जप्त