जगदलपुर 21सितंबर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी / बस्तर के पत्रकारों ने कोरोना वॉरियर्स की तरह सुरक्षा और जोखिम कवच देने की मांग शासन से की इस सबंध में आज स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा,पत्रकारों ने पत्र का माध्यम से कहा है की राज्य में दो सक्रिय पत्रकारों का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुकाहै और अनेक पत्रकार कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमण की चपेट में हैं.अब भीनिरंतर खतरा बना हुआ है.बस्तर के पत्रकार भी विषम परिस्थतियो में काम कररहे है ,ख़ास कर नक्सल इलाकों में,बस्तर का पत्रकार मार्च महीने से ही कोरोनासंक्रमण के रोकथाम के लिये प्रचार प्रसार करने के काम में जुटा है.ऐसे में पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा कराने तथा विशेष रूप से कोरोनाकाल में कोरोना वॉरियर्स की तरह सुरक्षा और जोखिम कवच उपलब्ध कराने की आवश्यकता समझी जा रही है.बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमउद्दीन ने कहा की पत्रकार साथी स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस अमले की तरह कोरोना से जंग लड़नेमें समाज, शासन और प्रशासन के साथसक्रिय भागीदारी निभा रहे रहे हैं.अतः यह परम आवश्यक हो गया है कि पत्रकारों को तत्कालप्रभाव से कोरोना वॉरियर्स घोषित कर उन्हें जोखिम सुरक्षा प्रदान की जाए श्री करीमुद्दीन ने कहा की पत्रकारों केलिये 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा तथा कोरोना से मृत्यु परन्यूनतम 50 लाख की क्षतिपूर्तिउनके आश्रित को दी जाने पर पहल की जानी चाहिए,ज्ञापन के दौरान एस करीमुद्दीन,सुधीर जैन,राजेन्द्र तिवारी,मनीष गुप्ता,नरेश कुशवाहा सत्यनारायण पाठक,रवि दुबे,राकेश पांडे,अनुराग शुक्ला,महेंद्र विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र महापात्र,संतोष वर्मा श्रीनिवास रथ, अजय श्रीवास्तव,कमलेश बघेल,श्रीनिवास नायडू,इमरान नेवी,सुब्बा राव,रविश राज परमार,सुभाष रतनपाल,सोहेल रजा,एंथोनी राम,आकाश मिश्रा,गजेंद्र सिंह ठाकुर,विकास तिवारी,अशोक नायडू,कृष्णा झा,बासकी ठाकुर सरूपराज दास,संतोष ठाकुर सोमेश देवांगन,कार्तिक,करमजीत कौर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास