जगदलपुर 21 सितंबर2020
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी / बस्तरवासियों को जगदलपुर से हैदराबाद एवं रायपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा आरसीएस-यूडीएएन (उड़ान) के तहत सोमवार  से अनुमति मिल गई है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस हवाई यात्री सेवा की शुरुआत की है विदित हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भिलाई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उड़ीसा एयर वेज उड़ान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कि थी लेकिन चल न सकी । इस सेवा के माध्यम से सोमवार को लगभग 60 से अधिक लोगो ने रायपुर के लिए हवाई यात्रा की बताया जा रहा है इनमे से अधिकतर धुर नक्सल प्रभावित इलाकों के लोग है जिन्होंने पहली बार पुलिस प्रशासन की मदद से हवाई यात्रा की है जगदलपुर में लैंड करने के बाद एलायंस एयरवेज के एटीआर 72 हवाई जहाज का भव्य स्वागत किया गया इस जहाज का स्वागत वॉटर सैल्यूट कर दिया गया आपको बता दे वाटर कैनन सेल्यूट विमानों का स्वागत करने की एक परंपरा है। जिसमे रनवे के दोनो तरफ से फायरब्रिगेड के उकरणों से पानी की बौछार करते है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief