न्यायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए *विधि रत्न* से सम्मानित हुए अधिवक्ता भगवानू नायक

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज दिनांक 11.11.2024) सामाजिक संस्था सर्व समाज समन्वय महासभा के द्वारा स्थानीय वृंदावन हाल में न्यायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ज़िला व सत्र न्यायालय, रायपुर में वकालत व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ता भगवानू नायक का *विधि रत्न* से सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता श्री सच्चिदानंद उपासने ने एक अधिवक्ता के रूप अधिवक्ता भगवानू नायक के कार्यों की सराहना की और कहा भगवानू नायक न्यायिक क्षेत्र में समाज के दबे कुचले, पिछड़े वंचित और अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का बखूबी कार्य कर रहे है, समय समय पर आम जनता और ग़रीबो की आवाज़ को बुलंद करते है । राजधानी रायपुर में नशे के विरुद्ध इनका अभियान सराहनीय है। इस दौरान अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा समाज में क़ानूनी जागरूकता लाना और उनको न्याय दिलाना अधिवक्ता का कर्तव्य है। अधिवक्ताओं की भूमिका सिर्फ़ न्यायिक क्षेत्र तक
नहीं बल्कि समाज को सभी क्षेत्रों में जगाने में होनी चाहिए। वकालत के माध्यम से धनार्जन मुख्य उद्देश्य नहीं बल्कि सबको समान न्याय
मिले यह मुख्य उद्देश्य होनी चाहिए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief