धन गुरु नानक दरबार में गुरु नानक दरबार में 40 दिवसीय श्री जपुजी साहिब जी का अखंड पाठ संपन्न
——————————
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)प्रतिवर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी धन धन श्री गुरु नानक देव जी के555 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग साहिब दरबार सिंधी कॉलोनी में 40 दिवसीय श्री जपुजी साहेब का अखंड पाठ संपन्न हुआ, दरबार साहिब द्वारा 7 दिनो तक प्रभात फेरी भी निकाली जा गई दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि प्रभात फेरी आज प्रातः 5:00 बजे दरबार साहिब सिंधी कॉलोनी से आरंभ होकर आज श्री गुरु नानक देव जी के 555 जयंती के शुभ अवसर पर दरबार साहिब में आकर सम्पन्न हुई,दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने जानकारी दी गुरु नानक जयंती के दिन प्रभात फेरी दरबार साहिब से पंज प्यारों के अगवानी में आरंभ होकर सिंधी कॉलोनी से बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन स्कूल, राम सेतु पुराना पुल से सरकंडा होकर , महामाया चौंक से होते हुए नेहरू चौक से मंदिर चौक होकर दरबार साहिब में समाप्त हुई , फेरी में ऊट ,बग्गीयो, ननकाना साहिब स्वरूप झाकी, एक गाड़ी में श्री गुरुगृंथ साहेब जी भी विराजमान थे, देवकीनंदन स्कूल के पास पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एवं सभी वार्ड पंचायतों के अध्यक्षों ने स्वागत किया,सामने समाज की बहनें,मातायें लड़के पानी की बौछार कर झाड़ू लगा रहे थे,पूरे दिन अलग अलग कार्यक्रम हुए रात को गुरु का जन्मोत्सव हषोल्लास से मनाया गया, पूरे दिन गुरु काअटूट लंगर भी चलता रहा,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार के प्रबंधक श्री मूलचद नारवानी,सोनू लालचंदानी, डा. हेमंत कलवानी,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, विशनू धनवानी,प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी , राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी, गंगाराम सुखीजा,नरेश मेहरचंदानी, भोजराज नरवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक माखीजा, ज्योति हिंदूजा, पिंकी नागवानी,राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, अमृता लालचंदानी,गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी पिंकी नागवानी ,डा.हुदलदास सोमनानी, मुरली कुकरेजा, अविनाश हिंदूजा साहिल,यश मतलानी,हारविल, बादल, सुमित,रोशन, राहुल रोहरा एवं अनेक सेवा धारी सक्रिय है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज
छत्तीसगढ़2025.04.03बिलासपुर की घटना के बाद ध्वनि प्रदूषण निर्यंत्रण समिति से पर्यावरण प्रेमियों की मार्मिक अपील: प्राकृतिक आपदा नहीं है यह, आपके हमारे बच्चों के साथ भी हो सकती है