नागपूर (वायरलेस न्यूज 16 नवंबर 24) आरपीएफ,अपराध गुप्तचर शाखा.नागपूर द्वारा प्री -इलेक्शन सीजर (महाराष्ट्र, झारखण्ड)के मध्यनजर अ गु शा नागपुर प्रभारी श्री नंद बहादुर के नेतृत्व में उ. नि. ए. पी. पवार, आ. विकास पटले, आ. सुधाकर बोरकर (SIB/NGP)गोंदिया से

नागपुर के लिए गाड़ी संख्या :-12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गुप्त निगरानी व उक्त अभियान में तैनात थे इसी दरम्यान उक्त गाड़ी के A/2 कोच के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवम 01 थैला कुल 05 नग पाया गया जिसके बारे में पूछताछ करने पर गांजा पलासा से नंदुरा ले जाना बताया तथा मादक पदार्थ होने की पुष्टि हुई इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरीक्षक भंडारा, सीआईबी गोंदिया एवम मण्डल सीजर टीम का सहयोग लेकर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के उप नि. अमित प्रकाश पवार द्वारा एन.डी. पी.एस. नियमानुसार जप्ती कार्यवाही नायब तहसीलदार मोहाड़ी के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही में उक्त दोनों व्यक्तियों से कुल-46.350 किलो ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन किंमत-927000/-आकि गई हैं। उक्त कार्यवाही उपरांत जप्त सुधा सम्पति एवम आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया हैं ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


