बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज 16 नवंबर 24)

अचानकमार टाइगर रिजर्व में आज शाम की सफारी में पर्यटक रूट पर दिखा ,टाइगर, तीन जीप में में बैठे पर्यटक रोमांचित हो उठे और एकाएक पर्यटकों की जुबान पर निकल पड़ा “वाह अचानकमार” दिखा रे दिखा टाइगर!

इस सीजन का पहला टाइगर दर्शन माना जा रहा है। सर्दी में यदि जंगल सफारी का आनंद उठाने का सोच रहे तो फटाफट अचानकमार टाइगर रिजर्व जाने का प्लान बना लीजिए ,आपका स्वागत के लिए तैयार हो चुका है? उन्मुक्त विचरण करते बाघ का दर्शन आप कर सकते है। जिसने देखा उस पर्यटक का नाम विकाश बेहरा निवासी अंबिकापुर अचानकमार जिप्सी चालक अशोक कुमार गाइड रजनी साकेत है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief