बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी की कार्यकारिणी घोषित पूज्य पंचायत भवन मैं अध्यक्ष श्री हरीश भवन में एक आम मीटिंग रखी थी उस आम मीटिंग में अर्चना विहार मिनोचा कॉलोनी ओम गार्डन कुदुदंड ओम नगर कस्तूरबा नगर राजीव नगर फोकट पारा स्मार्ट सिटी रोड पूजा ग्रीन पार्क पत्रकार कॉलोनी तथा अन्य आसपास के सिंधी समाज के लोगों की उपस्थिति रही कॉलोनी में आम मीटिंग रखी गई थी मीटिंग में नई कार्यकारणी की घोषणा करनी थी जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हरीश भगवान ने कार्यकारिणी घोषित की सिंधी कॉलोनी जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में पिछले कार्यकारिणी से 40 सदस्यों को हटाकर नए सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई है क्योंकि यह निर्विरोध चुनाव जीते थे इसलिए हरीश भगवानी अपने विवेका अनुसार पक्ष और विपक्ष को जोड़कर सुनिश्चित की सभापति बंसीलाल पंजवानी ने कार्यकारिणी को बधाई दी और अपने कार्य में लगकर चेती चंद और होली मिलन को करुणा काल में शासन के साथ मिलकर कार्य करने की आशीर्वाद दिया।