बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) “ उल्हासनगर धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह जी एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी बिलासपुर दरबार पहुंचे ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉयरिया सिंह साहिब सिंधी कॉलोनी में उल्हासनगर दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह जी एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी आज बिलासपुर दरबार पधारे सारी संगत के साथ सुखमणि साहब, जपजी साहिब , चौपाई साहब का पाठ किया एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की उन्होंने सारी संगत से कहा की सत्संग सेवा एवं सिमरन यही एक ऐसी चीज है जो आपको हर समय सहायता करेगी एवं यही सब कुछ आपके साथ जाएगा,यही हर समय आपकी सहायता करेगा अंत में सारी संगत ने प्रसाद के रूप में लंगर चखा उपरोक्त जानकारी दरबार कैसे वाला डॉक्टर हेमंत कलवानी ने दी इस कार्यक्रम में दरबार के प्रमुख सेवादार भाई साहब मूलचंद नरवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, विशाल धनवानी, मुरली कुकरेजा, विकास बजाज, गंगाराम सूखीजा , दिलीप जगमलानी,अमर संतानी, अशोक नानवानी, नरेश मेहरचंदानी अनीता नारवानी पलक हरजपाल पलक मखीजा कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा, पिंकी नागवानी, सोनिया कलवानी ,नीलम कलवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


