सड़क किनारे रखा विशाल जनरेटर बना परेशानी का सबब

मनेन्द्रगढ़. (वायरलेस न्यूज)!शहर में सड़क किनारे रखे गए विशालकाय जनरेटर ने स्थानीय लोगों के लिए समस्याएँ पैदा कर दी हैं। यह जनरेटर शहर के अंदर स्थित सेन्ट्रल बैंक के द्वारा बैंक के सामने रखा गया है, जो फुटपाथ पर स्थित है। इसके कारण आमजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि बैंक में लेन-देन के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े हो जाते हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा, जनरेटर के पास खड़े वाहनों और पैदल चलने वालों के बीच पर्याप्त जगह नहीं बच रही है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है।

स्थानीय निवासी अब इस स्थिति से परेशान हो चुके हैं और उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे की आशंका है।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जनरेटर को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, ताकि सड़क पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति से बचा जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief