करगी रोड कोटा (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी कोटा मंडल द्वारा आयोजित कोटा नगर मे बुथ क्रमांक 182 मैं आज भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया माननीय अटल बिहारी जी वाजपेई की जीवनी में प्रकाश वेंकट लाल अग्रवाल रंगनादमरंगा भैया सुलेश पांडे कैलाश गुप्ता दुर्गेश साहू लखन साहू मुरारी गुप्ता सभी ने जीवनी में प्रकाश डाला कार्यक्रम पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कार्यक्रम किया कार्यक्रम में उपस्थित सत्यसिल अग्रवाल कमल आहूजा अमरनाथ साहू शिव यादव दीपक गुप्ता कमल आहूजा राहुल सिंह सचिन जैन अंजना चौक से गिरिराज गोस्वामी आशु गुप्ता निखिल यादव सूरज साहू चंद्रकांत अग्रवाल प्रेम तिवारी पम्मा पूर्णिमा विश्वकर्मा सतीश तिवारी गंगिया बाई साहू रामावतार आदि बहुत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे सतीश तिवारी द्वारा अटल जी के लिए कविता दी गई दिए की तरह जलकर कमल की तरह खिलना है खत्म हुआ है सबके प्रिय शांति प्रिय कवि हृदय का क्या कहना है जादू जिनके वाणी में घायल दुनिया सारी है नेता नहीं वह कहता जन-जन का अटल बिहारी है कमल आहूजा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief