*महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुश्री नीनु इटियेरा 35 वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त ।*

*श्री तरुण प्रकाश होंगे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक ।*

बिलासपुर- (वायरलेस न्यूज) 31 दिसंबर, 2024

सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, ने आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 को अपनी 35 वर्षों की गौरवशाली रेल सेवा के पश्चात सेवानिवृत्ति प्राप्त की । 1988 बैच की भारतीय रेल परिचालन सेवा (IRTS) की अधिकारी सुश्री इटियेरा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में 7 माह तक सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कीं ।

सुश्री नीनु इटियेरा ने अपनी रेलवे सेवा की शुरुआत दक्षिण रेलवे के पालघाट मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में की थी । इसके उपरांत, उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और चेयरमैन, रेलवे भर्ती बोर्ड तिरुवनंतपुरम शामिल हैं ।

सुश्री इटियेरा के कार्यकाल में दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया तथा नई उंचाईयों को छुआ । इनके कार्यकाल में दक्षिण पूर्व मध्य रेल में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ में काफी प्रगति हुई । साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अधोसंरचना से संबन्धित महत्वपूर्ण रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओ में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की । सुश्री नीनु इटियेरा जी की सेवानिवृत्ति के पश्चात, रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं दूरसंचार)/विकास श्री तरुण प्रकाश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करेंगे ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सुश्री नीनु इटियेरा के अनुकरणीय योगदान और समर्पण के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief