● *पहले दिन सिग्नल चौंक पर चालकों को समझाइश देने पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी

● *सड़क दुर्घटना और यातायात का दबाव होगा कम, #यातायात पुलिस की प्रवर्तन कार्यवाही*…..

रायगढ़ ।सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने की ओर ब्लैक स्पॉट चिन्हित छातामुड़ा चौंक एवं काशीराम चौंक में आज से ट्रैफिक सिग्नल कार्य करेगा । पहले दिन डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेन्द्र बघेल चौंक पर वाहन चालकों को ट्राफिक सिग्नल का पालन करने की समझाइश देते नजर आये ।

एसपी संतोष सिंह निर्देशन पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिला प्रशासन के साथ मिलकर यातायात पुलिस अभियांत्रिक प्रयास, जन जागरूकता एवं यातायात के नियमों को कड़ाई से पालन कराने का कार्य कर रही है । इसी क्रम में शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक में लगने वाली जाम से निजात पाने यातायात पुलिस की पहल से नगरी प्रशासन द्वारा जाली युक्त रोड डिवाइडर पुराना शनि मंदिर से सुभाष चौंक तक लगाया गया है । यातायात पुलिस के जवान यहां पाइंट ड्यूटी पर सुचारू यातायात के लिये वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुये बांयी ओर वाहन चलाने की अपील की जा रही है साथ ही सड़क पर यातायात बाधित कर रखे गये वाहनों को लॉक भी किया जा रहा है ।