हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट मे एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करते पेंट्रीकार मैनेजर को रेसुब रायगढ़ ने किया गिरफ्तार रेलवे न्यायालय ने भेजा जेल
रायगढ़ वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर को एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड को चलाने की सूचना चेकिंग के दौरान मिली जिसे रायगढ़ पोस्ट की विशेष टीम रंगे हाथ इलेक्ट्रिक रॉड के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। इस मामले की जानकरी मीडिया को देते हुए रेसुब रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 08 जनवरी .25 को रेसुब रायगढ़ के स्पेशल टास्क टीम प्रभारी एस के यादव, प्र आ – आर के गुप्ता, प्र आ – वाई के पटेल द्वारा ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन के पेंट्रीकार के रायगढ़ रवानगी बाद समय 10:15 बजे दबीश देने पर एक एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड पानी गर्म करने का पाया गया पूछताछ में जानकारी मिला कि उपरोक्त संपति पेंट्रीकार मैनेजर का है। वैधानिक कार्यवाही हेतु पोस्ट में सौंपने पर आदेशानुसार उप नि संजय कुमार द्वारा मामले को जांच में लेकर आरोपी का नाम व पता – रुद्र प्रताप सिंह राजावत, पिता – गोरेलाल राजावत, उम्र 29 वर्ष, पता – ग्राम भजाई, थाना – उमरी, जिला – भिंड (म प्र) बताया और आर के एसोसिएट ओखला नईदिल्ली में 11 वर्षों से कम करना बताया। एमरसन इले रोड को पेंट्रीकार में उपयोग करने हेतु वैध पत्र की मांग करने पर वैध पत्र नहीं होना बताया। बयान दर्ज कर जाप्ति पत्रक तैयार कर एमरसन इले रॉड को उपस्थित गवाह जप्त किया। अपराध से अवगत कर सूचना परिजनों को दिया एवं अपराध क्र 106/2025, धारा 153 रेल अधिनियम दर्ज कर दिनांक 09 जनवरी25 को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष भेजा गया जहाँ से उसे जेल दाखिल करने के माननीेय विशेष रेलवे न्यायालय ने जारी किया।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2025.02.15अमर अग्रवाल ने कहा यह जीत जनता के विश्वास और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
Uncategorized2025.02.15चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का पहला और एकमात्र NAAC B++ ग्रेड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज”
Uncategorized2025.02.14रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्य *
Uncategorized2025.02.14रायपुर; मतगणना के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस का पार्किंग प्लान देखें