बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) मंगला भाटिया रेसिडेंसी मे हेमंत अग्रवाल के सोजन्य से श्री खाटू श्याम भजन संध्या का शांन्दार आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में भाटिया रेसीडेंसी के लोगों ने भजन का आनंद उठाया.भगवान श्री खाटू श्याम जी का दरबार शीश श्रृंगार संगम सोनी के द्वारा सजाया गया था. भजन में श्री कृष्ण पांडेय, श्याम दीवाना ईशु, अंकित सोनी और नेहा पांडेय की आवाज से भजन की प्रस्तुति से भक्त झूम उठे थे.अंत में प्रसाद का वितरण के साथ भंडारे का भी भक्तों ने स्वाद चखा.