● *पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई*
*14 जनवरी, रायगढ़* ( वायरलेस न्यूज़) । जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद में पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया धनमेत धनवार (30) ने पति मंगलसिंह धनवार (35) को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।
घटना दिनांक 13 जनवरी 2025 की शाम की है। मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद, झगड़े, मारपीट होने की जानकारी मिली है। पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी (उम्र 52 वर्ष) ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिन्हें पंचायत की मध्यस्थता के बाद भी सुलझाया नहीं जा सका। घटना वाले दिन, झगड़े के बाद धनमेत धनवार ने अपने पति को डंडे से मारकर घायल कर दिया। मारपीट के बाद धनमेत धनवार स्वयं पडोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर जाकर उन्हें बताई । जब पड़ोसियों ने मंगलसिंह को देखा, तो वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उसे तुरंत घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमसिंधु नेगी की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। अपराध क्रमांक 08/2025 के तहत धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपिया धनमेत धनवार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान धनमेत ने अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा घटना के समय पहने कपड़े पुलिस के हवाले किए।
वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राम किंकर यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामसाजीवन वर्मा, आरक्षक प्रहलाद भगत, दिनेश सिदार, चंद्रशेखर चंद्राकर और महिला आरक्षक गायत्री यादव ने मामले की त्वरित जांच करते हुए आरोपिया को गिरफ्तार किया। आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2025.02.15अमर अग्रवाल ने कहा यह जीत जनता के विश्वास और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
Uncategorized2025.02.15चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का पहला और एकमात्र NAAC B++ ग्रेड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज”
Uncategorized2025.02.14रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्य *
Uncategorized2025.02.14रायपुर; मतगणना के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस का पार्किंग प्लान देखें