बिलासपुर, ( वायरलेस न्यूज़) वार्ड 16 विष्णु नगर से अनिता हिमांशु कश्यप ने पार्षद पद की दावेदारी कि है, अनिता पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रह चुकी है। उसने भाजपा की प्रत्याशी श्रद्धा जैन को कड़ी टक्कर दी थी अनिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन कश्यप की बहु है। अनिता के पुनः दावेदारी से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस अवसर पर रतन कश्यप जी, रेहान रज़ा, हिमांशु कश्यप, ओमी मानिकपुरी, शम्मी सहगल, मनीष कश्यप, आदि समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।