बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पूजा विधानी ने दोपहर को समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक विधानी, दुर्गा सोनी, विजय ताम्रकार हेमंत वाधवानी समेत रौनक साव विशेष रूप मौजूद थे। पूजा विधानी ने इस दौरान बताया कि बिलासपुर के लिए बहुत कुछ करना है। पिछली कांग्रेस सरकार ने बिलासपुर निगम को विकास की दौड़ में बहुत पीछे कर दिया है। पूजा विधानी ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी चारो विधायकों के सहयोग से बिलासपुर को विकास की दौड़ में आगे बढ़ाना है।भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा विधानी ने आज ही नामांकन फार्म खरीदा और जमा भी किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 40 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी दुर्गा सोनी, 60 के प्रत्याशी विजय ताम्रकार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। पूजा विधानी ने कहा कि मै छत्तीसगढ़िया हूं…यहीं पैदा हुई..यहीं पढ़ी और यही शादी हुई। और अब अपने शहर के लिए कुछ करने का अवसर मिला है। हमारे नेता अमर अग्रवाल,धरमलाल, धरमजीत और सुशांत शुक्ला का पुूरा साथ है। हम शहर को गड्ठा मुक्त करेंगे। पूजा विधानी ने बताया कि निगम का विस्तार हुआ है। सीमा में ग्रामीण क्षेत्र शामिल हुए हैं। लेकिन विकास नही हुआ। हम अपने नेताओं की मदद से ग्रामीण निगम क्षेत्र का विस्तार करेंगे। पूजा विधानी ने बताया कि मैन कल्पना नहीं की थी कि मुझे मेयर का टिकट मिलेगा। क्योंकि मैने आवेदन भी नहीं किया था। निश्चित रूप से पार्टी ने विश्वास किया है। जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।
मेयर दावेदार ने कहा कि विपक्ष कुछ कहने लायक नहीं है। हां दौड़ तो सभी लगाते हैं..लोकतंत्र में इसे स्वास्थ्य परंपरा कहतें है। विजय और दुर्गा हमारे भाई है। उन्होने प्रयास किया। बहन को टिकट मिल गयी। अब भाइयों के सहयोग हम ना केवल
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप