पीएम के आमंत्रण पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों ने देखी गणतंत्र दिवस परेड // #
प्रतिनिधि मंडल को उत्प्रेरक बनने की बधाई – भीमसिंह #
रायपुर। ( वायरलेस न्यूज ) प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को अपनाने वाले चयनित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विशेष आमंत्रण पर गणतंत्र दिवस परेड के दर्शक के रूप में दिल्ली आमंत्रित किया गया । इन सभी ने परेड में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया । अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर स्वयं हितग्राही को सौर ऊर्जा उत्पादक बनाने वाली यह योजना छत्तीसगढ़ में भी संचालित है । इस योजना के चुने हुये विभिन्न प्रदेशों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री के विशेष मेहमान के रूप में दिल्ली बुलाया गया था । छत्तीसगढ़ राज्य से
हरिशंकर अग्रवाल ,
रमेश मल्ल,
शिवांगी राठौर ,
निर्मलेंदु शाह
को परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। बतौर नोडल ऑफिसर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अभियंता श्री एन . बिम्बिसार ने छत्तीसगढ़ के दल का नेतृत्व किया तथा परेड में सम्मिलित हुए । पूर्व में केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से भी इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराई गई। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने इस प्रतिनिधिमंडल को बधाई देते हुये कहा कि ये योजना के राजदूत और उत्प्रेरक बन गये हैं ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05ऑपरेशन नार्कोस ’ आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेनों से लाखों का गांजा और हजारों की अंग्रेजी शराब जप्त की
Uncategorized2025.08.05स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत आज बिलासपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*
Uncategorized2025.08.05पंद्रह वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी को आरपीएफ रायगढ़ ने यूपी के जोनपुर में छापामार कर किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित