एनटीपीसी लारा में मनाया गया देश के 76वें गणतब्त्र दिवस
बिलासपुर/ रायगढ़ ( वायरलेस न्यूज) 76वें गणतन्त्र दिवस की अवसर पर एनटीपीसी लारा में कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार द्वारा एक प्रेरणादायक भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने लारा परियोजना की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीजीआर सुरक्षा व श्री स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल के बच्चों द्वारा परेड में भाग लेकर सलामी ली गई। श्री अनिल कुमार ने अपनी उद्बोधन में बताया इस वित्त वर्ष में लारा परियोजना द्वारा 25 जनवरी तक 88.33 प्रतिशत पर बिजली उत्पादान कर समूचे एनटीपीसी में तीसरी स्थान पर है। इकाई 1 की ओवरहौलिंग तक लारा स्टेशन 01 नंबर स्थान पर था और वित्त वर्ष अंत तक पुनः 1 नंबर स्थान हासिल करेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्री आशुतोष सतपथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री जाकिर खान, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी विभगाध्यक्ष, कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि, एससी/एसटी असोशिएशन के पदाधिकारी और साथ ही श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, एवं समिति की पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ़ की उप कमांडेंट, श्री महावीर सिंह कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए बाल भवन,स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल, श्री स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल एवं साशकीय स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। साथ ही बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट कराटे के आत्मसुरक्षा पर विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स, पावर एक्सेल अवार्ड, वर्ष के उत्कृष्ठ कर्मचारी एवं मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। साथ सहयोगी संस्थानो के कर्मचारियों को भी पूरस्कृत किया गया।
गणतन्त्र दिवस के मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री आशुतोष शतपथी द्वारा परियोजना के सेवा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं बाल भवन में श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*