बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज) गुलदस्ता फाउंडेशन के द्वारा फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापिका रीता राजगीर के निवास स्थान जूना बिलासपुर में ध्वजारोहण किया गया!

छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ,ध्वज फहराया गया राष्ट्रगान खाकर कार्यक्रम शुरुआत की गई.जिसमें क्लब के फाउंडेशन की सदस्य उपस्थित रहे सचिव संगीता लांजेवर, कोषाध्यक्ष स्नेहलता गुप्ता, निक्की पांडे, नंदिनी राही, सुनीता विश्वकर्मा ,जैस्मिन खान, दीप्ति साहू,रेनू गौतम रश्मि तेजानी उपस्थित रहे.
अंत में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया, बूंदी के लड्डू और बांटे गए और साथ ही साल भर के कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाली सेवा कार्य के बारे में चर्चा की गई .

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief