रे.सु.ब./द.पू.म. रेलवे, नागपुर मण्डल द्वारा दिनॉक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को नए आपराधिक कानूनो की जानकारी पर सेमिनार का आयोजन किया गया

*******
बिलासपुर/ नागपुर ( वायरलेस न्यूज़) श्री मुन्नवर खुर्शीद, महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब द.पू.म.रे. बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं श्री दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब द.पू.म.रे. नागपुर के निर्देशन में उनके द्वारा दिनांक 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को रेल्वे मंगल मंडप/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मोतीबाग नागपुर मे दो दिवसीय नए आपराधिक कानून “BNS, BNSS,BSA & Protection of women Against Sexual Harassment Act-2013 Workshop” का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि श्री विश्वलाल एन -मुख्य वर्कशॉप प्रबंधक, द.पु.म.रे., मोतीबाग,नागपुर की उपस्थित रहे ।
उक्त सेमिनार में आरटीएम नागपुर युनिवर्सिटी के विभाग प्रमुख डॉक्टर पायल थावरे, डॉक्टर विजेता उईके, श्रीमति शिखा गुप्ता एवं श्रीमति रिचा कोचर(पूर्व न्यायाधीश कोलकाता पंक्षिम बंगाल सरकार) उपस्थित रहे | सेमिनार के प्रारम्भ में उपस्थित मुख्य अथिति एवं अथितियों का स्वागत एवं समान किया गया |
इसके पश्चात श्रीमति शिखा गुप्ता (सदस्य RTMलॉं यूनिवर्सिटी नागपुर ) के द्वारा दिनांक 27.02.2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, एवं Protection of women Against sexual Harassment Act-2013 विषय पर व्याख्यान दिया गया ।
तथा दिनांक 28.02.2025 को डॉक्टर विजेता उईके, ( Sr.Asst. Professor RTMNU) द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 (बीएसए) एवं श्रीमति रिचा कोचर, (पूर्व न्यायाधीश कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार) के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) पर व्याख्यान दिया गया।
उपरोक्त सेमिनार में RTM लॉं विश्वविद्यालय नागपुर के प्रोफेसर एवं लॉं विशेषज्ञो द्वारा बल सदस्यो को नए आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव उनकी परिभाषाओ आदि सभी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गयी है |उक्त सेमिनार में रेल्वे सुरक्षा बल के बल सदस्य एवं अधिकारी भी रुचि लेकर जानकारी प्राप्त की गयी और प्रत्येक विषय के व्याख्यान उपरांत बल सदस्यो से प्रश्‍न किए गए जिसका विशेषज्ञों द्वारा जिज्ञासा पूर्वक दूर कर सभी जानकारियां दी गई, जिससे बल सदस्‍य संतुष्‍ट हुए । बल सदस्‍यों द्वारा रूचि लेकर ज्ञान प्राप्‍त करने और किये गये प्रश्‍नों से आरटीएम नागपुर युनिवर्सिटी के विभाग प्रमुख एवं उनके विशेषज्ञों द्वारा प्रसन्‍नता जाहिर की गई और उक्‍त आयोजन को सफल बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में दीप चन्‍द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, रेसुब/नागपुर द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्‍ह देकर सम्‍मानित करते हुए धन्‍यवाद ज्ञापन दिया गया , सा‍थ ही भविष्‍य में कानूनों के अन्‍य विषयों जैंसे- सायबर, फारेस्‍ट, आबकारी एक्‍ट , मानव तस्‍करी, फॉरेंसिक इत्‍य‍ादि विषयों पर बल सदस्‍यों को जानकारी दिए जाने हेतु सेमीनार आयोजित किये जाने की जानकारी दी गई एवं इस कार्य हेतु आरटीएम नागपुर युनिवर्सिटी के विभाग प्रमुख से सहयोग की अपेक्षा की गई।
उक्त वर्कशाप मे रेसुब /मुख्यालय नागपुर, बिलासपुर तथा रायपुर मंडल के साथ-साथ क्षेत्रीय मुख्यालय बिलासपुर से 70 की संख्या में अधिकारी व बल सदस्य सम्मिलित होकर भारत सरकार द्वारा जारी किये गये नए कानून के संबंध में आवश्याक जानकारी प्राप्त की गयी |