बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) आज मुंगेली नाका स्थित ग्राउंड में भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुए निगम पार्षद और महापौर शपथ समारोह में पहले तो मुख्यमंत्री के नहीं आने की घोषणा की गई,उसके बाद महापौर के शपथ में गलती उसके बाद पार्षदों के शपथ लेने मे दस दस पार्षदों को एक एक बार में शपथ दिलाया गया।

इन सब के बीच इस दौरान शपथ प्रांगण मे एक फ्लेक्स पोस्टर देखेंने को मिला और एकाएक समझ में नही आया की ये कैसा हो गया की बिलासपुर के विधायक धर्मजीत सिंह कब हो गए उपस्थित लोगो की नजर इस पोस्टर पर जाती एकाएक बोल पड़ते अब क्या हमारे विधायक अमर अग्रवाल नहीं? व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले निगम के अधिकारी फजीहत करने मे कोई कमी नहीं छोड़े.

जबकि कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,विधायक धरम लाल कौशिक,पूर्व मंत्री ,विधायक अमर अग्रवाल ,विधायकों धर्मजीत सिंह,सुशांत शुक्ला की उपस्थिति रही.