बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) अचानकमार टाइगर रिजर्व मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज संपन्न हुआ. प्रशिक्षण वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया एवं वन विभाग द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व के 40 सतही अमलों के लिए “वन्यजीव आपदा नियत्रण” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनाक 1 से 3 मार्च तक रखा गया. प्रशिक्षण के दोरान महत्वपूर्ण विषयों बयोलाजिकल् ,आपदा संबंधी एवं कानून संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया .

वन्य अपराध को समझाने के लिए एवं प्रेक्टिकल दिखाने के लिए आधे दिन का मैदानी प्रशिक्षण दिया गया.अपराध की जांच प्रक्रिया, दस्तावेजों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, आदि की जानकारी को प्रायोगिक तोर पर कराया गया.
प्रशिक्षण के सूत्रधार वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के रीजनल प्रमुख डॉ आर पी मिश्र रहे. जिंहोंने विशेष रुचि लेकर इस प्रशिक्षण को आयोजित किया.
प्रशिक्षक मंडल में अन्य सदस्य के तोर पर , यश कुमार सोनी, रुद्र प्रसन्न महापात्रा, एवं मोनेश तोमर उपस्थित रहे.
WTI ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणनार्थियों को ट्रेनिंग कीट के रूप में जैकेट, रेनकोर्ट, टार्च, थर्मस् बाटल, कैप एवं वाटरप्रूफ बैग दिया गया,
प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि अचानकमार् टाइगर रिजर्व के संचालक श्री मनोज कुमार पांडेय ने ट्रेनिंग लेने वाले स्टाफ् को प्रमाण पत्र एव्ं कीट प्रदान किया .
प्रशिक्षण अचानकमार टाइगर रिजर्व के मैदानी अमले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसमें अपराध को समझने एवं अपराधियों को न्यायालय में समुचित दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करने मे मदद मिलेगी. अंत में प्रशिक्षण के दोरान प्रशिक्षण स्टाफ् का आभार प्रकट किया.