*डीप स्कूल में बच्चों को फाइलेरिया के टैबलेट खिलाया गया*

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) प्रोफेसर रामनारायण शुक्ल द्वारा स्थापित द्वारिका प्रसाद शुक्ला उत्तर माध्यमिक विद्यालय भकुर्रा नवापारा मे आज दिनांक 6.3.2025 दिन गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र भकुर्रा नवापारा के RHO जलवती कुर्रे, आंगनवाड़ी सहायिका लक्ष्मीन यादव तथा मितानिनों के द्वारा स्कूल के करीबन 1000 बच्चों को एल्बेंडाजोल डीइसी आ इवरमैक्सिन की टेबलेट खिलाया गया ताकि भविष्य में हाथी पांव एवं अन्य रोगों से बचा जा सके ! इस तरह शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाने में प्राचार्य श्रीराम जी राजपूत, मिडिल स्कूल प्रभारी राम शंकर पटेल, प्राइमरी स्कूल प्रभारी मोतीलाल पहाड़ी, प्री प्राइमरी प्रभारी अरुण साहू तथा स्कूल के कर्मचारी अनीता पटेल , गिरिजा पटेल , अंजोरा पटेल का सराहनीय योगदान रहा |