रायपुर (वायरलेस न्यूज़) युवा कवि कुंभ और नारी प्रतिभा सम्मान का आज आयोजन। रायपुर। छत्तीसगढ़ मित्र, छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान तथा जय जोहार साहित्य संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज वृंदावन हाल रायपुर में प्रात 10.30 बजे से युवा कवि कुंभ और नारी प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया है। इस कवि कुंभ में पचास युवा कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। साथ ही ग्यारह महिला विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन के संयोजक डॉ सुधीर शर्मा, डॉ सीमा निगम, कवि परम कुमार और निश्चय वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के पचास युवा कवियों का चयन मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया है। काव्यपाठ के बाद इन युवा कवियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्यारह महिला विभूतियों का सम्मान भी होगा। इनमें प्राध्यापक, साहित्यकार और अन्य शामिल हैं। समारोह के मुख्य अतिथि लेखक एवं वरिष्ठ आईपीएस डा रतनलाल डांगी और अध्यक्ष मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के पी यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लेखिका तथा पूर्व आईएएस डॉ इंदिरा मिश्र और युवा कवि तथा वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गोस्वामी होंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी, संपादक दर्पण के संपादक गिरीश पंकज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर युवा कवियों की कविताओं की समीक्षा और उनके राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह के चयन के लिए वरिष्ठ कवियों की टीम भी रहेगी। डॉ सुधीर शर्मा संयोजक