*राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत*
*जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता*
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) दिनांक 8 मार्च 2025 को श्री अनिल तिवारी (जिला शिक्षा अधिकारी) बिलासपुर, श्री ओम पाण्डेय सर (जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा), श्री दशरथी सर (सहायक संचालक) के मार्गदर्शन में श्रीमती सुनीता पाण्डेय (सहायक कार्यक्रम समन्वयक, पेडागजी) एवं श्री अमित श्रीवास्तव (एपीसी) द्वारा
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफलआयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर जिले के तखतपुर, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा (ग्रामीण) एवं बिल्हा (शहरी) ब्लाक के विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाए।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गणित एवं विज्ञान के त्वरित, तार्किक, बुद्धिमता, रचनात्मक एवं अनुप्रयोग अवधारणा युक्त प्रश्नों का डिजिटल रूप से रोचकता के साथ प्रश्नों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा टीम वर्क में एक दूसरे साथियों से प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा कर तय समय में सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया।
श्री अनिल तिवारी (जिला शिक्षा अधिकारी) जी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर सभी को इस प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं देकर अपने संबोधन में कहा कि हर प्रतियोगिता में कोई एक विजेता होता है, परंतु सभी प्रतिभागी कुछ न कुछ सीख कर जीतकर जाता है किसी को निराश नहीं होना चाहिए।
*जिला स्तरीय गणित क्विज* प्रतियोगिता में *तखतपुर के* टीम (चालक साहू अरुण कौशिक, नीतू वैष्णव )द्वारा बेहतरीन टीम वर्क कर प्रश्नों का जवाब देकर *प्रथम स्थान* प्राप्त किया l
मस्तूरी के टीम(समर यादव, आशुतोष गंधर्व, तारिणी साहू) *द्वितीय स्थान* प्राप्त किया।
*जिला स्तरीय विज्ञान* *क्विज प्रतियोगिता** में कोटा के टीम (सोनाक्षी मानिकपुरी, त्रिकुटा केवट, अनन्या जगत) द्वारा बेहतरीन टीम वर्क कर प्रश्नों का जवाब देकर *प्रथम स्थान* प्राप्त किया l
*मस्तूरी के टीम (सृष्टि, विकल, आयुष, मस्तूरी ) द्वितीय स्थान** प्राप्त किया।
सभी प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा पुरस्कार, मोमेंटो , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को भी सांतवना पुरस्कार दिया गया।
क्विज प्रतियोगिता के बेहतरीन डिजिटल रूप से संचालन श्री नितेश सिंगरौल (संकुल शैक्षिक समन्वयक, लिम्हा -तखतपुर) द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों के मेंटर एवं व्यवस्थापन में श्री सरोज दुबे(प्रधान पाठक), श्री लवकांत द्विवेदी (संकुल शैक्षिक समन्वयक, देवतरा -तखतपुर), श्री राजेंद्र नामदेव,संकुल शैक्षिक समन्वयक उस्लापुर तखतपुर, श्री भूपेशचंद पांडेय,संकुल शैक्षिक समन्वयक नगचुवा कोटा, श्री सूरज क्षत्री, संकुल शैक्षिक समन्वयक दर्रीघाट मस्तूरी, श्री चंद्रशेखर श्रीवास, संकुल शैक्षिक समन्वयक गढ़वट बिल्हा, श्री पवन श्रीवास, श्री रामेश्वर कश्यप एवं राजेश चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।
आज के क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु श्री अनिल तिवारी (जिला शिक्षा अधिकारी) बिलासपुर, श्री ओम पाण्डेय सर (जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा), श्री दशरथी सर (सहायक संचालक) श्रीमती सुनीता पाण्डेय (सहायक कार्यक्रम समन्वयक, पेडागजी) श्री अमित श्रीवास्तव (सहायक कार्यक्रम समन्वयक), श्री वासुदेव पाण्डेय जी (यू आर सी, बिल्हा), श्रीमती अपर्णा दुबे, श्रीमती अनिता राज (पी एम यू) साथ ही सभी ब्लाक के संकुल शैक्षिक समन्वयक, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.03.13एनटीपीसी सीपत ने इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूथरा शरीफ को प्रदान किया कचरा संग्रहण के लिये ई-रिक्शा
छत्तीसगढ़2025.03.12विद्युत दुर्घटनाओं से बचने खम्भे, लाईन एवं ट्रांसफार्मर के निकट न करें होलिका दहन
Uncategorized2025.03.10इनरव्हील ने महिला दिवस पर किया सशक्त नारियों का सम्मान
Uncategorized2025.03.10नवीन जिंदल के जन्मदिन पर रायगढ़ में मनी खुशियां ,बुजुर्गों को समर्पित विशेष एंबुलेंस को दिखायी गयी हरी झंडी