कोतरलिया यार्ड में हुई ओ एच ई चोरी तीन चोर एक लाख से उपर की कापर तार के साथ रेसुब की गिरफ्त मे

रायगढ़ ।( वायरलेस न्यूज़) रेसुब पोस्ट रायगढ़ एवं सीआईबी/ बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन कोतरलिया यार्ड में हुई OHE चोरी की घटना घटित होने के बाद् खुद ज़ोनल आईजी श्री मुन्नवर खुर्शीद और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश सिंह तोमर को रायगढ़ आना पड़ा और घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार् करने के निर्देश दिये थे दोनो टीमों ने मुखबिरो का जाल बिछाकर 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देकर बतायकी दिनांक 13 फरवरी 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ क्षेत्राधिकार कोतरलिया यार्ड में निर्माण कार्य के दौरान लगाई गई ओएचई वायर चोरी होने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक एवम स्टाफ के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर कोतरलिया यार्ड पूर्वी छोर किमी. सख्या केआरएल/1021 से केआरएल/1045 के मध्य ओएचई चोरी होना एवं अन्य ओएचई खम्भो के साथ वायर को झुलाकर रखा जाना पाया गया था, इस सम्बंध में ओएचई निर्माण कंपनी जयंत इंफ्राटेक एलटीडी. बिलासपुर के साईड सुपरवाईजर प्रियव्रत बेहरा एवं वरि. अनुभाग अभियंता (निर्माण) उपरी उपस्कर रायगढ द्वारा पुलिस थाना चकधरनगर में उक्त घटना के सम्बंध में लिखित सुचना दी गई। जाँच के क्रम में दिनांक 28 फरवरी 25 को जयंत इंफ्राटेक एलटीडी. बिलासपुर के सीनियर सुपरवाईजर काजल दत्ता के साथ घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें 200 मीटर कॉन्टेक्ट तथा 100 मीटर कैटनरी वायर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया! उक्त घटना के संबंध में संयुक्त पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर रेसुब पोस्ट रायगढ़ द्वारा अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध पोस्ट अo क्रo 03/2025 दिनांक 28.02.2025 धारा ३ (ए) आार.पी. (यु पी.) एक्ट पंजीबद्ध कर मामले को जॉच में लिया गया ! मामले में चोरित संपत्ति की कीमत 1,35,300/- रूपये (एक लाख पैतिस हजार तीन सी रूप्ये मात्र) आकी गई है। घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी हुई रेल संपति की बरामदगी के संबध में उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश की अनुपलाना में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ टीम एवं सीआईबी डिटेक्टीव विंग बिलासपुर टीम के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर एवं टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी एवं माल बरामदगी के प्रयासों के दौरान् दिनांक 06 मार्च 25 को रात्रि के समय करीबन 01.00 बजे उक्त घटना को कारित करने वाले तीन आरोपियों नाम पता क्रमश साहून शेख पिता-खलील शेख उम्र-21 वर्ष, निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना सूतीवन (औरंगाबाद), मुर्शिदाबाद जिला मुर्शिदाबाद (प०बंगाल) वर्तमान पताः- ग्राम पण्डरी पानी, थाना-चक्रधरनगर, जिला- रायगढ़ (छ.ग.) ,महापाल उरांव पिता बलभद्र उरॉव, उम्र-33 वर्ष, निवासी-पतरापाली (रेलवे स्टेशन बस्ती), थाना चक्रधरनगर, जिला- रायगढ़ (छ.ग.) एवम रमाशंकर गुप्ता वल्द पूरण चन्द्र गुप्ता उम्र-46 वर्ष, निवासी- पतरापाली (रेलवे स्टेशन बस्ती), थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को घटना में चोरी गई OHE कांट्रैक्ट कॉपर वायर रेल संपत्ति करीबन 200 मीटर के साथ ,घटना में उपयोग की गई एक पूराना दो पहिया वाहन मोपेड गाड़ी, हेक्सा ब्लैड, कुल्हाड़ी एवम मोबाइल को जप्त किए! घटना में आरोपियों द्वारा करीबन 100 मीटर केटनरी कॉपर वायर अन्य आरोपी अजीजुल शेख नामक कबाड़ी रिसीवर को बेचना बताया है ,जो दुकान से फरार है!
दिनांक 06 मार्च 25 को मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवम बची हुई रेल संपत्ति को बरामदगी बाबत *, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर दो दिन का आरपीएफ कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया* है !
अभी तक घटना में संलिप्त तीन आरोपीयो एवम मामले में चोरी हुई करीबन 200 मीटर कांट्रैक्ट कापर वायर (संपति मूल्य 1,02,600 रु एक लाख दो हजार छ सौ रुपए )की बरामदगी हो चुकी है , मामले में फरार रिसीवर/कबाड़ी की गिरफ्तारी एवम करीबन 100 मीटर केटनरी कॉपर वायर की बरामदगी शेष है! रेसुब पोस्ट रायगढ़ टीम एवम सीआईबी टीम बिलासपुर द्वारा सयुक्त रूप से कार्य करते हुए मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवम मॉल बरामदगी का प्रयास जारी है! आरपीएफ रायगढ़ और सीआईबी टीम बिलासपुर की इस कार्यवाही से रेल सम्पति चोरी करने वाले अपराधियों मे हड़कंप मच गया है।