ग्वारीघाट ( वायरलेस न्यूज़) रेलवे सुरक्षा बल आउटपोस्ट ग्वारीघाट द्वारा दिनांक 28 मार्च 2025 को अनावश्यक चेन पुलिंग की घटना को कम करने के संबंध में यात्रियों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। उकताशय की जानकारी ग्वारीघाट रेसुब आउट पोस्ट के प्रभारी श्री ठाकरे ने दी।

जिसका उद्देश्य यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग करने के दुष्परिणामों को अन्य ट्रेनों के आवागमन में देरी और अन्य यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में बताया| साथ ही बिना उचित कारण के चैन खींचना रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत दंडनीय अपराध होना बताया गया जिस संबंध में रेलवे स्टेशन ,आसपास के स्कूल और गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया|

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief