बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया है।

उन्होंने अपनी टीम में न केवल अपनी जगह पक्की की, बल्कि लगातार प्रभावशाली पारियों से खुद को क्लब के शीर्ष बल्लेबाजों में स्थापित किया। उनकी इस उपलब्धि से बिलासपुर के युवा क्रिकेटरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। परमत्मा की इस उपलब्धि ने बिलासपुर के खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief