1992 बैच के आईएएस अफसर सुब्रत साहू के चीफ सेकेट्री बनने की चर्चा
रायपुर ( अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज़) 1992 बैच के आईएएस श्री सुब्रत साहू के चीफ सेक्रेटरी बनने की अटकलें तेज होने लगी है छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन का रिटायरमेंट नजदीक है ऐसे में आईएएस अफसरों के बीच चर्चा जोरों पर छिड़ी हुई है कि जैन के बाद अगला मुख्य सचिव कौन होगा ?
दिल्ली और राज्य सरकार सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रही हैं कि श्री अमिताभ जैन के बाद 1992 बैच के आईएएस अफसर श्री सुब्रत साहू जी के मुख्य सचिव बनने के आसार बढ़ गए है। वैसे चर्चा इस बात की भी है की सुब्रत साहू रमन सरकार और भूपेश सरकार मे भी प्रशासनिक कार्य को अंजाम देने मे सफल रहे है। हालांकि वे अभी विष्णुदेव साय के मुख्य मंत्री बनने के बाद से साइड लाइन पर चल रहे हैं। मौजूदा मुख्य सचिव के सेवानिवृति के बाद सुब्रत साहू वरिष्टता सूची में सबसे आगे चल रहे है। वे सफलता पूर्वक भूपेश बघेल का कार्यकाल चलाने के अनुभव भी उनके खाते में है। इनका ट्रैक रिकार्ड भी सभी सरकार मे सफल रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में