*पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों की टीम बनाकर अपोलो प्रबंधन के खिलाफ जांच करने की मांग, पूर्व विधायक शैलेश पांडे मिले छत्तीसगढ़ के डीजीपी गौतम से*
*स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ला परिवार को न्याय देना होगा- शैलेश पांडेय*
*डीजीपी गौतम ने जाँच का आश्वासन दिया*
बिलासपुर। ( वायरलेस न्यूज़) अपोलो के चर्चित डॉक्टर के द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का इलाज किए जाने के मामले और उनकी मौत के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है और अपोलो प्रबंधन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आज स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत के मामले में दोषी अपोलो प्रबंधन तथा तथा चिकित्सक नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश शासन के डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने डीजीपी के समक्ष मांग रखी है कि 19 साल पहले हुए इस पूरे मामले में तीन बड़े आईपीएस अफसरों की कमेटी बनाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अपोलो प्रबंधन और डॉक्टर की नियुक्ति करने वाले अधिकारी एवं अपोलो अध्यक्ष सहित तत्कालीन अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शैलेश पांडे ने डीजीपी श्री गौतम से कहा है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की तबीयत बिगड़ने पर 2006 को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और विवादों में गिरे गिरे दो नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने अपोलो अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में उनका इलाज किया था और एंजियोप्लास्टी भी की थी। अपोलो में ऑपरेशन के बाद राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की तबीयत बिगड़ी और 18 दिन तक अपोलो प्रबंधन ने उन्हें वेंटिलेटर में रखा। और बाद में मृत घोषित कर दिया । पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। डीजीपी अरुण देव गौतम ने पूर्व विधायक श्री पांडे को भरोसा दिलाया है कि इस मामले को लेकर वे बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करेंगे और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस पूरी मामले की जांच करने के लिए उन्हें कहा जाएगा। यह बहुत बड़ा मामला है। इसमें निष्पक्ष जांच भी होना चाहिए।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में