*रेलवे स्टेशन शहडोल की सुरक्षा व्यवस्था और भी होगी बेहतर !*

*आरपीएफ श्वान दस्ता की तैनाती |*

बिलासपुर – ( वायरलेस न्यूज़)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर, रायगढ एवं अम्बिकापुर स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा श्वान दस्ता की तैनाती कर स्टेशन प्लेटफार्म तथा यात्री गाड़ियों की श्वानों से नियमित चेकिंग कराई जा रही है ।
इसी क्रम में शहडोल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शहडोल स्टेशन परिसर में श्वान दस्ते (डॉग स्क्वॉड) की भी तैनाती की गई है, जिसका विधिवत शुभारंभ श्री मुनव्वर खुर्शीद, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश सिंह तोमर व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
श्वान द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी के साथ साथ आने जाने वाली महत्वपूर्ण गाडियों की चेकिंग सुनिश्चित किये जाने से आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई सुरक्षा अनुभूति होगी तथा सीआईसी रेल खंड के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों अनुपपुर, उमरिया इत्यादि में भी आवश्यकतानुसार श्वान का उपयोग कर सुरक्षा एवं चेकिंग को प्रभावी बनाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर और बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी | जिससे सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत मिलेगी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries