*रेलवे स्टेशन शहडोल की सुरक्षा व्यवस्था और भी होगी बेहतर !*
*आरपीएफ श्वान दस्ता की तैनाती |*

बिलासपुर – ( वायरलेस न्यूज़)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर, रायगढ एवं अम्बिकापुर स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा श्वान दस्ता की तैनाती कर स्टेशन प्लेटफार्म तथा यात्री गाड़ियों की श्वानों से नियमित चेकिंग कराई जा रही है ।
इसी क्रम में शहडोल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शहडोल स्टेशन परिसर में श्वान दस्ते (डॉग स्क्वॉड) की भी तैनाती की गई है, जिसका विधिवत शुभारंभ श्री मुनव्वर खुर्शीद, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश सिंह तोमर व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
श्वान द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी के साथ साथ आने जाने वाली महत्वपूर्ण गाडियों की चेकिंग सुनिश्चित किये जाने से आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई सुरक्षा अनुभूति होगी तथा सीआईसी रेल खंड के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों अनुपपुर, उमरिया इत्यादि में भी आवश्यकतानुसार श्वान का उपयोग कर सुरक्षा एवं चेकिंग को प्रभावी बनाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर और बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी | जिससे सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत मिलेगी ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


