रायगढ़। एसपी रायगढ़ से महिला संबंधी सभी अपराधों में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के किये जाने के मिले निर्देशों पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी का लोकेशन रायपुर मिलने पर टीम रायपुर भेजा गया, पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ आई जिसे आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती दिनांक 10.10.2019 को *राहुल जायकार निवासी नेपाल* के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । युवती बताई कि वर्ष 218 में रायगढ़ में काम करने के दौरान राहुल जायकार से जान परिचय हुआ था । राहुल अपने को नेपाल का रहने वाला बताया था जो रेल्वे स्टेशन के पास होटल में कैशियर का काम कर रहा था और होटल के पीछे ही सर्विस क्वाटर में रहता था । दोनो के बीच बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई और राहुल युवती को शादी करूंगा कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा । राहुल युवती को उसके कार्यस्थल लाने ले जाने के बहाने उसके क्वाटर आना जाना करता था । युवती उसे शादी करने को कहती तो टाल मटोल कर देता और इसी बीच वह काम छोड़कर चला गया, कुछ दिनों तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत हो रही थी फिर राहुल युवती का फोन रिसीव करना बंद कर दिया । युवती की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 874/19 धारा 376 भादवि दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी किया गया । आरोपी राहुल जायकार के कुछ दिनों पूर्व रायपुर में आने की जानकारी मिलने पर कोतवाली की टीम रायपुर जाकर आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाई । आरोपी *राहलु उर्फ अभिषेक जायकार पिता अनिल शाह उम्र 23 साल निवासी मगुराहा थाना गौनाहा पश्चिम पम्चारण (बिहार)* का डाक्टरी मुलाहिजा कराकर आज दिनांक 25.03.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया