क्षेत्रीय मुख्यालय तिफरा में समीक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर नगर वृत्त के अधिकारी रहे मौजूद
शहर की विद्युत व्यवस्था तत्काल ही दूरूस्त करने के निर्देश
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़ 15 मई 2025) – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक (ईडी) श्री ए.के.अम्बस्ट ने बिलासपुर नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंताओं की बैठक लेकर विद्युत विकास के कार्यों की समीक्षा की तथा शहर के विद्युत व्यवस्था तत्काल सुधारने के कडे़ निर्देश दियेे गये।
श्री अम्बस्ट ने भीषण गर्मी के मद्देनजर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, 33/11 के.व्ही. लाइन, एल.टी. लाईन तथा अन्य तकनीकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय सुझाए तथा सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में ईडी ने एई तथा जेई को निर्धारित समयावधि में कार्यालय में मौजूद रहकर उपभोक्ताओं के शिकायतों का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र करने के साथ ही अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंताओं को अपने कार्यक्षेत्र की सतत् मानिटरिंग करने के निर्देश भी दिये।
उन्होने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सके। समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता, श्री पी.आर.साहू, कार्यपालन अभिंयता श्री सैय्यद मुख्तार, श्री एच.के.चन्द्रा तथा शहर के सभी सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.15*मां महामाया मंदिर, रतनपुर को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रसाद योजना में शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात किया*
Uncategorized2025.07.15इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चोरभट्टी (सकरी) बिलासपुर का मोबाइल चोर नागपुर आरपीएफ इतवारी के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कोचिंग डिपो, दुर्ग द्वारा विकसित FIBA डिवाइस टेस्टिंग गैजेट: एक अभिनव तकनीकी प्रयास* *एलएचबी कोच के ब्रेक सिस्टम की जांच अब होगी और भी आसान*
छत्तीसगढ़2025.07.15नैला गुड्स शेड में रखे रिजेक्ट कोल डस्ट की खुली नीलामी बिक्री 25 जुलाई 2025 को *