36 मैग्नेटो मॉल और होटल कोट्यार्ड मेरियेट में कोरोना कोविड काल के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बरती जा रही कार्निवाल सिनेमा में भी कोविड प्रोटोकाल का पालन हो रहा
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ में सबसे पहले मॉल संस्कृति का पदार्पण बिलासपुर से शुरू हुआ ।मंगला चौक से आगे बने सिटी मॉल 36 की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में मॉल कल्चर चलन में आया उसके बाद राजधानी में भी सिटी मॉल की शुरुआत हुई ।वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक बदलाव किया गया है। जहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है हालांकि कोरोना के चलते लोगों का 36 मॉल में एवं कार्निवल सिनेमा में आना कम हुआ है लेकिन प्रबंधन ने यह भरोसा दिलाया है कि कोरोना कॉल को देखते हुए हमने 36 मॉल के साथ ही होटल कोर्टयार्ड मैरियट मैं भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है ।यहां काम करने वाले 1000 से भी अधिक कर्मचारियों को मास्क सेनीटाइजर से लेकर सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दे रखे हैं और उसी के अनुरूप यहां काम हो रहा है।
36 मॉल के जीएम आशीष चंदेल ,कविता हंसरजानी, शुभम पांडे, योगेश गुप्ता तथा कार्निवाल सिनेमा मैनेजर विनोद सहारे एवं अमित जैन मार्केटिंग मैनेजर ने आज पत्रकारों को बताया कि 36 मॉल में पुलिस द्वारा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मॉल 36 के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।हमने सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी सहयोग किया। कोरोना काल को देखते हुए सिटी मॉल 36 में लोगों का आना निश्चित रूप से कम हुआ है मगर यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोग आ भी रहे हैं ।अभी बड़ी बजट की फिल्में नहीं आने के कारण कार्निवल में तीन फिल्में चार फिल्में ही दिखाई जा रही है नई फिल्मों के मार्केट में आने में अभी वक्त लगेगा।
उन्होंने बताया कि सिटी मॉल 36 में 800 से 1000 कर्मचारी है और हम 100 और लोगों को रोजगार देना चाह रहे हैं छत्तीसगढ़ कल्चर को बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के ही बेरोजगार युवक-युवतियों को हम महत्व दे रहे हैं सामाजिक स्तर पर भी हमारी जिम्मेदारी है जिसे हम निभाने की कोशिश कर रहे हैं जनता की मांग पर रिलायंस ट्रेंड्स ओपन किया जाना प्रस्तावित है सिटी मॉल में अगले माह पे टू, मनचाऊ रेस्टोरेंट की शुरुआत की जा रही है इसी तरह स्पोर्ट्स होम होम कपड़ा साफ मई तक शुरू हो जाएंगे करने वाला में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होते ही प्रदर्शित की जाएगी।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया