एनटीपीसी लारा और जिला प्रशासन रायगढ़ के मध्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिए एमओए पर हस्ताक्षर किए
बिलासपुर/ रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल करते हुए, एनटीपीसी लारा और जिला प्रशासन रायगढ़ के मध्य 100-बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण हेतु सहमति पत्र (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता आज दिनांक 28 मई 2025 को डॉ. अनिल कुमार जगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), रायगढ़ द्वारा जिला प्रशासन की ओर से तथा श्री जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी लारा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। यह कार्यक्रम श्री मयंक चतुर्वेदी, आईएएस, जिला कलेक्टर, रायगढ़ तथा श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी लारा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र यादव, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़; श्री महेश शर्मा, प्रभारी, सीएसआर शाखा, कलेक्टोरेट रायगढ़, एवं एनटीपीसी तथा जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस एमओए के अंतर्गत लगभग ₹50.03 करोड़ के निवेश से एक अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
निर्माण पूर्ण होने के पश्चात, यह अस्पताल स्थानीय जनसंख्या को निरंतर और गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.15आरपीएफ की विशेष टीम ने दबिश देकर वारंटी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय2025.07.14आज के जीवन का सीधा सा परिचय ऑसू वास्तविक और मुस्कान में अभिनय
Uncategorized2025.07.13हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के ग्रुप में जुड़े महेश पोद्दार ने दिखाई मानवता की मिसाल* *तत्परता से बचाई 2 जान* *गर्भवती महिला को तुरंत पहुंचाया हॉस्पिटल*
Uncategorized2025.07.13हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न* एक पेड़ माँ के नाम थीम पर हुआ वृक्षारोपण का आयोजन