*ई राघवेन्द्र राव की 82 वीं पुण्य तिथी में सेनानी परिवार ने किया स्मरण*
*सेनानियों की पुण्यतिथी,जयंती मना उत्तराधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि*
*बिलासपुर । (वायरलेस न्यूज़) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा नगर के माह मई एवं जून में जयंती एवं पुण्य तिथी वाले राष्ट्रीय जन चेतना के संवाहन श्रद्धेय स्व ई राघवेन्द्र राव(बैरिस्टर)सेनानी स्व. मुरलीधर मिश्रा,स्व. चिंतामणि ओत्तलवार,स्व. राम चरण साहू एवं स्व.श्यामानंद वर्मा जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये हरीश तिवारी ने कहा कि भारत को भारत गढ़ने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की गाथा वर्तमान पीढ़ी को स्मरण कराने की ज़रूरत है । कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम कार्यक्रम के तहत नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य आज अभा स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति नई दिल्ली के महासचिव श्री जितेंद्र रघुवंशी जी,छग प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल जी के निर्देशानुसार नगर के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय जनचेतना के संवाहक बैरिस्टर ई राघवेन्द्र राव प्रथम म्यूनिस्पल अध्यक्ष,पूर्व शिक्षा मंत्री,केयर टेकर मुख्यमंत्री,गवर्नर,वायसराय की कार्यकारिणी परिषद के मेम्बर,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं मुरलीधर मिश्र विधायक,राष्ट्रीय ध्वजारोहण सत्याग्रही,भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानी स्व.चिंतामन राव ओत्तलवार नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष क़ानूनी सलाहकार महान विनोबा भावे सेनानी राम चरण साहू एवं महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामानंद वर्मा इन पाँचों महापुरुषों की जयंती,पुण्यतिथी पर उनके त्याग बलिदान को स्मरण कर किया गया यह आयोजन स्थानीय गोड़पारा स्थित ई रमेंद्र राव बाबा श्रीमती वाणी राव(पूर्व महापौर)जी के निवास में आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि उपस्थित सभी साथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण,उत्तराधिकारी परिवार जनो को अन्य राज्यों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये चर्चा विचार विमर्श किया गया नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से घोषणा पत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में सेवा सदन एवं पुराने बस स्टेंड से शिव टाकीज रोड में नव निर्मित गार्डन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित करेंगें घोषणा की सभी उत्तराधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से व्यक्त किया उन्होंने बतलाया बैठक का यह क्रम प्रतिमाह सेनानियों के निवास में चलता रहेगा सभी साथियों ने एक स्वर से राष्ट्रनिर्माण एवं चरित्रनिर्माण,जन सेवा वृक्षारोपण,शिक्षा,स्वास्थ शिविर में अपनी भूमिका निभाने योजना बनाकर कार्य करने विस्तार से चर्चा की*
*बैठक में नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य सर्व श्री ई रमेंद्र बाबा राव,श्रीमती वाणी राव,हरीश तिवारी,अनिल तिवारी,डॉ आर ए शर्मा,डॉ रश्मि जितपुरे,प्रताप रंजन वर्मा,प्रतिमा शुक्ला,रमाकान्त शुक्ला,अभिषेक बाजपेयी,शिवनाथ श्रीवास,रमेश श्रीवास,डॉ उषा किरण बाजपेयी,डॉ रश्मि बाजपेयी,प्रमोद कुमार दुबे,अरुण दाभड़कर,डॉ पुष्पा चौबे,सतीश तिवारी,शिखा बाजपेयी,आभांसी तिवारी,तनीषा तिवारी सहित काफ़ी संखिया में सेनानी परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार बाबा ई रमेंद्र राव ने व्यक्त किया । जल पान उपरांत सभा विसर्जित हुई अब अगली बैठक 6 जुलाई को सेनानी परिवार प्रताप रंजन वर्मा जी के यहाँ होगी*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी
छत्तीसगढ़2025.07.21उड़न-छू नकल के लिए भी अकल केशव शुक्ला●