बालिकाओं को प्रशासनिक प्रेरणा: नायब तहसीलदार जनकी कथले ने साझा किया अपना संघर्षपूर्ण सफर
कोरबा ( वायरलेस न्यूज़) एनटीपीसी कोरबा में संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत रोल मॉडल इनिशिएटिव के तहत एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती जनकी कथले, नायब तहसीलदार, कोरबा ने अभियान में शामिल बालिकाओं से संवाद किया और अपने जीवन के अनुभवों को साझा कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
रोल मॉडल इनिशिएटिव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों—जैसे प्रशासन, खेल, विज्ञान, शिक्षा आदि—से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को बालिकाओं से जोड़ना है, ताकि वे उनके अनुभवों से सीख सकें और अपने भविष्य को आकार देने की प्रेरणा प्राप्त करें।
श्रीमती जनकी कथले ने अपने साधारण पृष्ठभूमि से प्रशासनिक सेवा तक के सफर की कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने कठिनाइयों, संघर्षों और आत्मविश्वास से भरे अनुभवों को बड़े सहज और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि दृढ़ संकल्प, शिक्षा और आत्म-नियंत्रण के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
उन्होंने बालिकाओं को बताया कि एक नायब तहसीलदार के रूप में उनके कार्य क्या-क्या होते हैं और किस तरह वे समाज के विभिन्न वर्गों के साथ जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि प्रशासनिक सेवाएं न केवल एक करियर विकल्प हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम भी हैं।
बालिकाओं ने उनसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, महिला अधिकारियों की भूमिका, और निजी जीवन व प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बीच संतुलन पर सवाल किए, जिनका श्रीमती कथले ने बेहद आत्मीयता और उत्साह से उत्तर दिया।
उन्होंने बालिकाओं को संदेश दिया:
“नेतृत्व उस स्थान से तय नहीं होता जहाँ से आप आते हैं, बल्कि उससे तय होता है जहाँ आप पहुंचना चाहते हैं और साथ में कितनों को आगे बढ़ाते हैं।”
सत्र के अंत में बालिकाओं की आंखों में नए सपनों की चमक और आत्मविश्वास झलक रहा था। यह कार्यक्रम उनके लिए न केवल ज्ञानवर्धक था बल्कि एक जीवंत उदाहरण भी था कि कैसे मेहनत और समर्पण से कोई भी शिखर हासिल किया जा सकता है।
एनटीपीसी कोरबा की यह रोल मॉडल इनिशिएटिव श्रृंखला बालिका सशक्तिकरण अभियान का एक प्रमुख स्तंभ बन चुकी है, जो हर सप्ताह बालिकाओं को वास्तविक जीवन के आदर्शों से जोड़ कर उन्हें सशक्त और प्रेरित करने का कार्य कर रही है।
नायब तहसीलदार श्रीमती जनकी कथले जैसी प्रेरक हस्तियों के साथ, बालिका सशक्तिकरण अभियान में भाग ले रही बालिकाओं का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल और सक्षम बन रहा है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास