बालाघाट (वायरलेस न्यूज़) । रेल यात्रियों की टिकट काटने के बाद टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी बचे पैसे वापस नहीं कर रहा था।

उसे ऐसा करने से आम आदमी पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज यमनानी ने मना किया। पैसे वापस करने की बात कही।रेल्वे प्रशासन को बगैर सूचना दिये 20 अप्रैल को गोंदिया से गढ़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के इंजन के सामने खड़े हो गए थे। इस पर आर पी एफ ने ट्रेन रोकने के आरोप में पांचों को हिरासत में लिया।
इसलिए प्रकरण बना
आम आदमी पार्टी जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि 20 अप्रैल को टिकट काउंटर में बैठा कर्मचारी यात्रियों को टिकट देने के बाद बचे हुए पैसे वापस नहीं कर रहा था। रेल यात्रियों से दुव्र्यवहार भी किया।यात्रियों से माफी मांगे जाने की मांग की गयी। लेकिन काउंटर पर बैठा कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं था। विवाद बढ़ने पर काउंटर छोड़कर भाग गया था। रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के सामने कहा था कि अगर ट्रेन आने से पहले तक कर्मचारी वापस आकर यात्रियों के टिकट के बचे हुए पैसे वापस नहीं करता और गलती के लिए माफी नहीं मांगता तो हम ट्रेन रोक देंगे।यहा मामला 20 से 25 मिनट तक चला। वह कर्मचारी वापस नहीं आया। 25 मिनट बाद प्लेटफार्म पर गढा ट्रेन आ गई। पायलट से ट्रेन आगे ना चलने की बात कही। वे नहीं माने तो हंगामा हो गया था।इसी मामले को लेकर ट्रेन रोकी गई थी। इसी मामले में हमें नोटिस जारी कर रेलवे चौकी बुलाया गया है। वही मामले में प्रकरण बनाया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries