बालाघाट (वायरलेस न्यूज़) । रेल यात्रियों की टिकट काटने के बाद टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी बचे पैसे वापस नहीं कर रहा था।
उसे ऐसा करने से आम आदमी पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज यमनानी ने मना किया। पैसे वापस करने की बात कही।रेल्वे प्रशासन को बगैर सूचना दिये 20 अप्रैल को गोंदिया से गढ़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के इंजन के सामने खड़े हो गए थे। इस पर आर पी एफ ने ट्रेन रोकने के आरोप में पांचों को हिरासत में लिया।
इसलिए प्रकरण बना
आम आदमी पार्टी जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि 20 अप्रैल को टिकट काउंटर में बैठा कर्मचारी यात्रियों को टिकट देने के बाद बचे हुए पैसे वापस नहीं कर रहा था। रेल यात्रियों से दुव्र्यवहार भी किया।यात्रियों से माफी मांगे जाने की मांग की गयी। लेकिन काउंटर पर बैठा कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं था। विवाद बढ़ने पर काउंटर छोड़कर भाग गया था। रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के सामने कहा था कि अगर ट्रेन आने से पहले तक कर्मचारी वापस आकर यात्रियों के टिकट के बचे हुए पैसे वापस नहीं करता और गलती के लिए माफी नहीं मांगता तो हम ट्रेन रोक देंगे।यहा मामला 20 से 25 मिनट तक चला। वह कर्मचारी वापस नहीं आया। 25 मिनट बाद प्लेटफार्म पर गढा ट्रेन आ गई। पायलट से ट्रेन आगे ना चलने की बात कही। वे नहीं माने तो हंगामा हो गया था।इसी मामले को लेकर ट्रेन रोकी गई थी। इसी मामले में हमें नोटिस जारी कर रेलवे चौकी बुलाया गया है। वही मामले में प्रकरण बनाया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए