बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)सभी भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि संकटहर चतुर्थी दिनाँक 31/03/2021 को है।। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं सरकार द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए लागू किये गए धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सुमुख गणेश मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सुबह की पूजा गणपति हवन एवं गणेश जी की अभिषेकम पूजा मंदिर के पट खुलने से पहले सुबह 6 बजे तक कर दी जाएगी एवं शाम की गणेश जी अभिषेकम पूजा भी मंदिर के पट खुलने से पहले शाम 5:30 तक कर दिया जाएगा एवं सरकार द्वारा लगाए गये प्रसाद वितरण पे पाबंदी एवं कोरोना वायरस से सम्बंधित नियमो का पालन करना हम सब के लिए अति आवश्यक है अतः आशा करते है आप सभी भक्तजन भी इन नियमों का पालक करते हुए कल मंदिर प्रांगण में उपस्थित होंगे और भगवान गणेश जी का दर्शन एवं प्राथना करेंगे।

उक्ताशय की जानकारी
सुमुख गणेश मंदिर प्रबंधन कमेटी ने दी है।