*प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा पद्मश्री डाॅ सुरेन्द्र दुबे जी को दी गई श्रद्धांजलि*

बिलासपुर । ( वायरलेस न्यूज़) प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी राष्ट्रीय समिति बिलासपुर द्वारा पद्मश्री डाॅ सुरेन्द्र दुबे जी को दी गई श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन में डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार ने पद्मश्री डाॅ सुरेन्द्र दुबे जी से संबंधित संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं जब छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का अध्यक्ष था तब श्री सुरेन्द्र दुबे जी सचिव थे । वे दस वर्ष तक आयोग के सचिव का प्रभार बहुत ही जिम्मेदारी से संभालते रहे और छत्तीसगढ़ी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई । इस अवसर पर डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कविता सुनाई । कार्यक्रम का संचालन डाॅ विवेक तिवारी जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने किया। इस अवसर पर डाॅ अंकुर शुक्ला, , आदि प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी राष्ट्रीय समिति बिलासपुर द्वारा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief