*बंजारी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ जिला उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह*
*आप सभी एकजुटता बनाये रखें मैं अपने दायित्वों पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा-अरुण पंडा
*अतिथियों ने की पूजा अर्चना-दीप प्रज्ज्वलन एवं भजनों से गूंज उठा मंदिर परिसर*
*94 वर्षीय श्रीमति इलादेवी की उपस्थिति ने मोहा सबका मन*
रायगढ़ ( वायरलेस न्यूज़) बंजारी मंदिर परिसर, तराईमाल में जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ प्रदेश उत्कल ब्राह्मण परसुराम सेना के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा बंजारी माता के दर्शन व पूजा-अर्चना कर समाज व राज्य के लिये आशीर्वाद माँगा। समाज के महिला एवं पुरुषों ने अतिथियों का जोरदार तरिके से स्वागत पुष्पगुच्छ, फूलमालाओं शाल श्रीफल सहित परंपरागत विधियों से किया, प्रथम स्वागत कीर्तन मंडली के ढ़ोल झांझ-मंजीरे और श्री जगन्नाथ स्वामी के जयघोष से पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया।
इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मंच संचालन प्रदेश महासचिव श्री सत्यदेव शर्मा ने किया। उन्होंने एक-एक अतिथि को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया एवं जिला व तहसील पदाधिकारियों के हाथों अतिथियों का साल, पुष्पगुच्छ, गजमाला एवं माला से सम्मान कराया।
मुख्य अतिथियों में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया,रायपुर उत्तर विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्कल ब्राह्मण समाज के पुरंदर मिश्रा,झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी,प्रदेश महासचिव श्री सत्यदेव शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष झारसुगुड़ा श्री सुनील पंडा, के साथ मंच पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण पंडा,तहसील अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा,भारत पंडा,संरक्षक श्याम सुंदर, अभय चरण पंडा,पंडा,दयानंद पंडा, बद्रीप्रसाद मिश्रा, टिकेश्वर मिश्रा, शौक़िलाल शर्मा, निरंजन पंडा,पैतराम सतपथी,मनोहर नन्दे मनोज सतपथी व समाज के जिला सचिव अशोक पंडा को मंचासीन कराया गया.
सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने उद्बोधन में समाज के लिये पूर्व में घोषित 14 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने समाज को संगठित रखने और नई पीढ़ी को जोड़ने तथा नशा से दूर रहने का विशेष संदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा भाव और समर्पण से समाज का उत्थान होता है इसलिये विचार अच्छा रखें श्री जगन्नाथ महाप्रभु पर भरोसा रखें।
समारोह में श्री मिश्रा ने जिला संगठन एवं रायगढ़ तहसील के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने अपने उद्बोधन में बीते वर्षो के कार्यो के सम्बंध में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मैं समाज का नेतृत्व कर रहा हु तो सभी को हृदय तल से आभार आपने पुनः मुझे जिम्मेदारी दी है हमेशा की तरह मै आप सभी के साथ हर परिस्थिति में खड़ा था और खड़ा रहूंगा आप समस्त विप्रजनों से आग्रह है सदैव एकजुटता बनाए रखे तथा सामाजिक हित में कार्य करते रहें।
सांस्कृतिक प्रस्तुति में दीपक आचार्य द्वारा प्रस्तुत श्री जगन्नाथ भजन ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया वही विजया पंडा,मानसी मिश्रा,जयंती सतपथी, लक्ष्मी शर्मा,प्रभात शर्मा एवं समाज के प्रतिभाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, समारोह में समाज के सभी वर्गों की प्रभावशाली उपस्थिति देखी गई, जिसने समाज की एकता, जागरूकता एवं गरिमा को प्रकट किया।अंत मे परशुराम सेना के अध्यक्ष मनोज सतपथी ने आयोजन में पधारे समस्त अतिथिगण और विप्रजन का आभार प्रकट किया।आयोजन की समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य ने दी।
समाज को आशीष देने के लिये 94 वर्षीय श्रीमति इलादेवी की उपस्थिति ने सबका मनमोहन लिया, कार्यकम के मुख्यअतिथि सांसद, विधायक व समाज के अध्यक्ष व संरक्षकों ने उनका शाल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रीमती इलादेवी समाज के तहसील अध्यक्ष श्री चित्रसेन शर्मा की माँ व स्वर्गीय ह्रषिकेश शर्मा की धर्मपत्नी हैं
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप