सुरक्षा के साथ सम्मान की रायगढ़ पुलिस की अभिनव पहल
शहर में जुलाई माह भर चलेगा सीसीटीवी जागरूकता अभियान
अगस्त में रायगढ़ पुलिस करेगी सम्मान
रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज़) शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा आगामी जुलाई माह में विशेष सीसीटीवी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत व्यापारियों एवं आम नागरिकों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा उनमें से कम-से-कम एक कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग पर रखने प्रेरित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि शहर में होने वाले अपराधों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका बेहद अहम है। अपराध के तुरंत बाद फुटेज से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और नागरिकों को मिलकर प्रयास करना होगा। इसी कड़ी में पूरे जुलाई माह तक सीसीटीवी जागरूकता अभियान लगातार चलेगा, जिसमें सभी व्यापारियों, रहवासियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में कैमरे अवश्य लगवाएं और उनमें से कम-से-कम एक कैमरे का रुख सड़क या सार्वजनिक मार्ग की ओर रखें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर को सुरक्षित रखने में आम जनता का सहयोग सबसे अहम है, इसलिए सभी से अनुरोध है कि इस अभियान से जुड़कर रायगढ़ को और अधिक सुरक्षित बनाने में योगदान दें।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास