आरपीएफ की विशेष टीम ने चोरी के मामले में स्थायी (pnbw )वारंटी को बाराद्वार से किया

गिरफ्तार रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज़)आठ साल से चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को रे सु ब पोस्ट रायगढ़ के अपराध क्रमांक 09/2016 न्यायालय प्रकरण क्रमांक 92/2016 धारा 3 (ए) आरपी(युपी) एक्ट में जारी स्थायी (PNBW )वारंटी की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की विशेष टीम गठित कर पड़ोसी जिला सक्ति के बाराद्वार में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की हैं।
रेल सुरक्षा बल थाना पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के अपराध क्रमांक 09/2016 , न्या.प्रकरण क्रमांक 92/2016, धारा 3(अ) रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम न्यायालय के तहत आरोपी अमित कुमार महंत, पिता स्व. लक्खीराम महंत उम्र 25 वर्ष निवासी- डमरापारा , थाना – बाराद्वार जूटमिल , जिला – जांजगीर चाँपा़ (छ.ग.) के विरुद्ध रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थाई (PNBW)वारंट जारी किया गया था। वारंट आरपीएफ टीम के सउनि. एस.आर. अनंत अपने मातहत बल सदस्यों के द्वारा पतासाजी के दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया कि अमित कुमार महंत बाराद्वार स्टेशन के आस पास घूम रहा है। प्राप्त सूचना पर आरोपी को घेरबंदी कर पकड़ा गया एवं एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ लाया गया। दिनांक 08जुलाई 2025 को विषेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु मय वारंट पेश किया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।