भोपाल/अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़) मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने संघ की गतिविधियों पर नियंत्रण एवं आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिये अध्यक्ष मण्डल का गठन कर पत्रकारिता जगत को यह संदेश दिया है कि पत्रकार संगठनों को स्वयं पर नियंत्रण के लिये प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का एक दल गठित जरुर करना चाहिए । जो संगठन की गतिविधियों की स्वत: समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देता रहे। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष मण्डल का गठन करते हुए अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार साथी मनोज द्विवेदी को इसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री द्विवेदी इससे पूर्व इस समिति के सचिव थे *
बांधवगढ़ महाधिवेशन 2019 में लिए गए निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पर नियंत्रण रखने वाला एक दल बनाया गया है । जिसमे अपने वरिष्ठ साथियो शामिल किया गया है ।अध्यक्ष मण्डल का कार्यकाल यद्यपि 2 वर्ष का है । इस बीच संगठन को साथियों में कुछ परिवर्तन करना आवश्यक महसूस हुआ। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी शरद जोशी, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली, प्रदेश के कार्यकारी गण अध्यक्ष साथी नवनीत काबरा,साथी राजेन्द्र पुरोहित,साथी उपेंद्र गौतम ,साथी अनिल त्रिपाठी एवं साथी दिलीपसिंह भदौरिया की सहमति की मुहर लगवा कर अध्यक्ष मण्डल का पुनर्गठन किया गया।
नव गठित अध्यक्ष मंडल में
1) साथी राजेन्द्र श्रीवास्तव
संवाददाता-देशबन्धु
संयोजक
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
203, पर्लमेंशन अपार्टमेंट गांधी रोड, ग्वालियर (मप्र) 474002
मो. 9425335605
2)साथी राजकुमार दुबे
संवाददाता-दैनिक जागरण
उपाध्यक्ष
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकारबधाईयां।व नगर वनखेडी रोड, मुरैना(मप्र)476001
मो.9425127204
9425129204
3) साथी मनोज द्विवेदी
स्थानीय संपादक-कीर्तिक्रांति
उपाध्यक्ष
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
चेतन नगर, अनूपपुर (म.प्र.) 484224
मो. 9425473283
4) साथी अमित द्विवेदी
संवाददाता-न्यूज वर्ड
सचिव
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
मंगलम पैलेश मैरिज गार्डन बैधन सिंगरौली (मप्र)
486886
मो.9617719500
5) के.के. अग्निहोत्री
स्वराज एक्सप्रेस
सदस्य
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
जी-141/2, प्रोफेसर कालोनी भोपाल (मप्र)
462002 मो. 9425007171
6) साथी सुरेश शर्मा
संपादक-दैनिक आचरण
सदस्य
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
माता वाली गली तानसेन नगर, ग्वालियर (मप्र)
474002
मो.9425336399
7) साथी अशोक झलोया
संवाददाता-हिन्दुस्तान समाचार
सदस्य
अध्यक्ष मण्डल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
ए ब्लॉक, बालाजी मंदिर जनता कालोनी, मंदसौर (मप्र)458001
मो.9425105333
8) साथी सुरेंद्र सेठी
विशेष संवाददाता
मालवा आज तक
सदस्य
अध्यक्ष मंडल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
बंगला नंबर 48(मप्र)
458441
मो.9826090664
9)साथी राकेशप्रताप सिंह
संपादक वाइस ऑफ उमरिया
सदस्य
अध्यक्ष मंडल
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
ज्वालामुखी कालोनी उमरिया(मप्र)484661
मो.9425183864 को दायित्व सौंपा गया है।
ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष मंडल एक स्वतंत्र इकाई है जो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पर संगठनात्मक रूप से संगठन के हित मे नियंत्रण रखेगा ।
यदि संगठन ने कोई निर्णय ऐसा ले लिया है जो अध्यक्ष मंडल को संगठन के हित में नहीं लगता है ।उस पर अध्यक्ष मंडल का सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय ना केवल मान्य होगा बल्कि प्रदेश संगठन उसे स्वीकार करने को बाध्य होगा ।इसका गठन भर करने का अधिकार संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी को होगा ।इसके अलावा अध्यक्ष मंडल पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का कोई अधिकार,या नियंत्रण नहीं रहेगा । अध्यक्ष मंडल का कोई एक सदस्य अपनी राय आपस में ही व्यक्त कर सकेगा ।सार्वजनिक रूप से प्रकट राय तभी मान्य होगी जब कोई निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया हो ।मंडल यदि चाहे तो संगठन के प्रांताध्यक्ष और प्रदेश महासचिव से किसी भी संबंध में सवाल जवाब कर सकेगा यदि वह उनके निर्णय से संबंधित हों । उनका निर्णय वे संगठन के mpwju एवम् अध्यक्ष मंडल ग्रुपों में ही प्रदेश महासचिव के माध्यम से पोस्ट करेंगे । सभी सम्माननीय सदस्य साथियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप