इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चोर भट्टी सकरी बिलासपुर का मोबाइल चोर मोबाइल सहित आरपीएफ के हत्थे चढ़ा। इतवारी।

नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेसुब पोस्ट इतवारी
14 जुलाई 2025 को रेलवे स्टेशन ईतवारी मे पीएफ न. 06 पर गाडी संख्या 12856 इंटरसिटी एक्सप्रेस से 01 मोबाईल चोरी होने पर आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई और बिलासपुर के एक व्यक्ति को मोबाइल सहित गिरफ्तार करके सफलता हासिल कर आरोपी को जी.आर.पी को सुपुर्द कर दिया
रेल सुरक्षा बल पोस्ट इतवारी के प्रभारी निरीक्षक अप्पा राव से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई 2025 को फर्यादी नाम मुकेश मोनाजी कुभरे, उम्र 51 वर्ष, निवासी- रेलवे क्वाटर न. 02 रेलवे कॉलोनी शांतीनगर इतवारी नागपुर महा. मो.नं. 8767189459 रेलवे स्टेशन इतवारी पीएफ न. 06 मे फर्यादी (रेलवे कर्मचारी) गाडी संख्या 18239 र्का इंजन चेंज करने उपरांत गाडी सख्या 12856 बनके तैयार होने उपरांत फर्यादी अपने सहयोगी के साथ सामने के जनरल कोच मे सीटपर मोबाइल रखकर आपस में गपसप कर रहे थे जिसका फायदा उठाकर किसी अज्ञात द्वारा एक सॅमसंग गॅलक्सी एम 21 मोबाईल जिसमे जिओ कंपनी का सिम न. 8329199411, एयरटेल सिम न. 9960071413 आईएमई 356059113807388/89 किमत 15000/- रूपये चोरी कर लेना जाना प्लेटफार्म में कार्यरत पाली अधिकारी सउनि एस.के सिंह, आरक्षक डी.एन. यादव तथा पोस्ट टास्क टिम मे तैनात आरक्षक प्रीतम, आरक्षक विकाश पटले सीआईबी नागपुर तथा जीआरपी इतवारी स्टाफ पुलिस हवलदार नारनवरे बताया गया। बताये गये हुलीये के अनुसार पीएफ मे चोरी किये गये मोबाईल की खोजबीन की गई। जिसमे एक व्यक्ती को संदेह के आधार पकडा गया तथा पुछताछ करने पर अपना नाम जागीर खान वल्द जब्बार खान चोर भट्टी तह बिलासपुर थाना सकरी छग बताया तथा उसके पास सॅमसंग गॅलक्सी एम 21 मोबाईल पाया गया। उपरांत मोबाईल के साथ आरोपी को जीआरपी थाना इतवारी ले जाया गया जिस संबंध में फर्यादी द्वारा स्वयं् षा.रे.पु./इतवारी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया । जीआरपी इतवारी द्वारा अपराध क्र 21/2025 धारा 305 (सी) बी.एन.एस. दिनांक 14.जुलाई 2025 को समय 09.55 बजे दर्ज किया गया। उक्त मामले की आगे की जाँच प्रआ/1067 नारनवरे द्वारा की जा रही है। मामला संलग्न किया गया।