अंतरराष्ट्रीय शब्द कीर्तन स्पर्धा में बिलासपुर की बेटी ने बढ़ाया शहर मान..
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) आओ बनिए गुरसिख प्यारा व परमस क्रिएटिव नेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय शबद कीर्तन प्रतियोगिता में बिलासपुर की बेटी हरमीत कौर ने न्यायधानी का मान बढ़ाया है.. बेटी के सम्मान में गोडपारा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा के द्वारा सिरोपा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, उनके साथ स्त्री सत्संग कमेटी की सदस्य लखबीर सिंह उपवेजा, निर्मलजीत सिंह छाबड़ा, पप्पी उपवेजा, नीना सलूजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, उपस्थित।।
प्रतियोगिता में खरियार रोड ओड़िशा की मिलप्रीत कौर गुरुदत्ता ने प्रथम व राजनांदगांव की परमजीत कौर ने द्वितीय और बिलासपुर की हरमीत कौर उबेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया.. गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने बताया कि भारत, कनाडा, बेल्जियम, इंग्लैंड के बच्चों ने भाग लिया था, इसलिए ये गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नाम रोशन किया है.. उक्त शबद कीर्तन प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल से चयनित हुए लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया था, एक माह तक सिख इतिहास, गुरमत ज्ञान और शबद कीर्तन जैसे तीन बार की प्रस्तुतियों को पार कर विजयी हुई हैं.. इस बड़ी उपलब्धि पर गोंडपारा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग प्रबंधक कमेटियों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया है.. यह जानकारी गुरुद्वारे के सदस्य चंचल सलूजा ने दी,
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.20वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण— मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय* *रजक समाज की भूमिका सनातन परंपराओं की निरंतरता में अत्यंत महत्वपूर्ण – मुख्यमंत्री*
बिलासपुर2025.07.20स्व. छोटेलाल चौधरी के 75 वी अवतरण दिवस पर विधायक अमर अग्रवाल ने उन्हे पार्टी का निष्ठावान ईमानदार सिपाही बताया
Uncategorized2025.07.20ब्रेकिंग न्यूज़: आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई* *खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित* *नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब*
Uncategorized2025.07.19रफा- दफा मेरे साथ@